Home » “पहले पार्टी ऑफिस, अब NDA राजनीति की पकड़ ढीली होने पर भतीजे चिराग ने चाचा पारस पर कसा तंज”
बिहार राजनीति

“पहले पार्टी ऑफिस, अब NDA राजनीति की पकड़ ढीली होने पर भतीजे चिराग ने चाचा पारस पर कसा तंज”

हक़ीकत न्यूज़ डेस्क, पटना, बिहार : पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच राजनीतिक विवाद ने फिर से तूल पकड़ा है। हाल ही में पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के कार्यालय को खाली करवाए जाने के बाद पारस की नाराजगी सामने आई है। इससे एनडीए से उनके अलग होने की अटकलें बढ़ गई हैं। इस बीच, चिराग पासवान ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए पारस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पारस एनडीए का हिस्सा हैं ही नहीं, जो अलग होने की बात करें। चिराग ने साफ कहा कि पारस न तो लोकसभा चुनावों में एनडीए के साथ थे, न ही विधानसभा चुनावों में। चिराग का कहना है कि अलग होने की बात वहीं करता है जो गठबंधन का हिस्सा हो, जबकि पारस को कभी एनडीए में औपचारिक रूप से जगह नहीं मिली। दरअसल, लोजपा में फूट पड़ने के बाद पशुपति पारस और चिराग पासवान ने अपनी-अपनी पार्टी बना ली थी। चिराग की पार्टी का नाम लोजपा (रामविलास) है, जबकि पारस की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) है। अब बिहार सरकार ने पटना में स्थित सरकारी बंगला, जो रालोजपा के पास था, खाली करवा कर लोजपा (रामविलास) को दे दिया है। इसके बाद चिराग ने तीखा बयान देते हुए पारस की एनडीए में उपस्थिति पर सवाल उठाया है। इस घटनाक्रम ने चिराग और पारस के बीच की कटुता को एक बार फिर सतह पर ला दिया है। चिराग का बयान इशारा करता है कि वे पारस की राजनीतिक स्थिति और एनडीए में उनकी भूमिका को लेकर गंभीर संदेह रखते हैं।

About the author

News Desk

News Desk

Add Comment

Click here to post a comment