हक़ीकत न्यूज़, न्यूज़ डेस्क: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया। दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को मात देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अब फैंस को फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रन से हराया सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया चैंपियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाए थे। इंडिया चैंपियंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, युसूफ पठान और इरफान पठान ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उथप्पा ने 65, युवराज ने 59, युसूफ ने 51 और इरफान ने 50 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी थी और इंडिया चैंपियंस ने 86 रनों से मैच को जीत लिया था। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में अब इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच भिडंत होने वाली है। फाइनल मुकाबला शनिवार यानी 13 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे बर्मिघंम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच पहले भी मैच खेला जा चुका है। इस मैच को पाकिस्तान चैंपियंस ने जीत लिया था। ऐसे में अब इंडिया चैंपियंस के पास पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स भारत बनाम पाकिस्तान
July 13, 2024
2,059 Views
2 Min Read

You may also like
About the author

Add Comment