Home » बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान जारी है

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान जारी है

बिहार डेस्क, हक़ीकत न्यूज़, पटना :  बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान जारी है। शाम के चार बजे तक मतदाता वोटिंग कर सकते हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं। केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें दिख रही हैं। वहीं चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं।स्थानीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, सांसद-विधायक एवं विधान पार्षद मतदान करेंगे। जिला पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के सशस्त्र जवान मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं। निर्वाचन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पुलिस टीम एवं मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी 24 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दौरान चुनाव पर्यवेक्षकों की नजर है। इसके साथ ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।सीवान: कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 19 प्रखंडों के बीडीओ ऑफिस में बनाएं गए मतदान केन्द्रों पर एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। महिला सदस्यों में मतदान को लेकर अधिक उत्सुकता देखी गई, हालांकि वोट देने में पुरुष सदस्य पीछे नहीं रहे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कुल मतदान का प्रतिशत 99. 46 रहा, यानी 4642 वोटरों में सिर्फ 25 ने मतदान नहीं किया।कटिहार में बरारी विधायक विजय सिंह तथा कोढा विधायक कविता देवी पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में सहायक थाना में केस दर्ज किया गया है। मतदाता के नाते कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कविता पासवान और बरारी विधायक विजय सिंह मतदान केंद्र परिसर के अंदर वाहन लेकर प्रवेश कर गए। इसकी जानकारी मिलने पर जिला पदाधिकारी उदयन मिश्र ने मामले में जांच का आदेश दिया। संबंधित मामले की जांच करने के बाद डीएम ने जिलाधिकारी को केस दर्ज करने का आदेश दिया।