डिजिटल डेस्क, हकीकत न्यूज़, बंगाल: सोमवार को विश्व भारती विश्वविद्यालय द्वारा पौष मेला ग्राउंड के पास कराए जा रहे दीवार निर्माण को लेकर हंगामा हुआ। बड़ी संख्या में यहां जुटे लोगों ने पौष मेला मैदान में चारदीवारी के निर्माण का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय की संपत्तियों की नुकसान पहुंचाया। दीवार निर्माण का विरोध कर रहे लोगों ने निर्माणाधीन दीवार को तोड़ दिया और निर्माण स्थल पर रखे ईंट और सीमेंट को भी उठाकर फेंक दिया। वहां खड़ी जेसीबी मशीनों में तोड़ फोड़ की गई। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने वहां कई ऐतिहासिक ढांचों को भी नुकसान पहुंचाया है। सूत्रों ने बताया कि शरद ऋतु में सालाना इस मैदान मे ‘पौष मेला’ आयोजित होता है और विश्वविद्यालय प्रशासन ने यहां चारदीवारी निर्माण का निर्णय लिया था जो आज सुबह शुरू हुआ। सूत्रों ने बताया कि करीब 4,000 लोग शांति निकेतन परिसर में पहुंचे और संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया और जेसीबी की मदद से विश्वविद्यालय की एक दीवार को गिराना शुरू कर दिया।
बोलपुर में हंगामा, विश्व भारती विश्वविद्यालय की निर्माणाधीन दीवार को भीड़ ने तोड़ा
August 17, 2020
9 Views
1 Min Read
You may also like
Nanda Dulal Bhatttacharyya
पेशे से पत्रकार, निष्पक्ष, सच्ची और ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग का जुनून
Add Comment