बिहार डेस्क, हक़ीकत न्यूज़, मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वाधान में ग्रामीणों ने तिरहुत नहर फेज दो के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। महासभा की ओर से सकरा सीओ और सकरा थानाध्यक्ष को बुधवार को एक आवेदन देकर नहर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। निर्माण कार्य नहीं रोकने पर महासभा और ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मधुसूदनपुर गांव के किसान रामजी सिंह, प्रिंस कुमार व महासभा के संयोजक राजेश रंजन आदि ने बताया कि तिरहुत नहर निर्माण का काम किसानों के आंदोलन पर कुछ दिनों तक रुक गया। लेकिन संवेदक असामाजिक तत्वों के सहयोग से जबरन निर्माण कार्य शुरू कर किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर रहे हैं। तिरहुत नहर निर्माण के विरुद्ध पटना हाई कोर्ट में याचिका २०२१ (2021) के मई में दायर किया गया है। इसके बाबजूद निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इससे किसानों में आक्रोश है। सकरा सीओ संजय महतो ने बताया कि किसानों की ओर से तिरहुत नहर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की गई है। कुछ किसानों के पूर्वज जमीन मुआवजा की राशि ले चुके हैं। किसानों से मिले आवेदन को एसडीओ पूर्वी को भेजा गया है। जिला स्तर से निर्देश मिलते ही आगे की कार्रवाई होगी।
ग्रामीणों ने तिरहुत नहर फेज दो के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है
January 19, 2022
0 Views
2 Min Read
You may also like
Nanda Dulal Bhatttacharyya
पेशे से पत्रकार, निष्पक्ष, सच्ची और ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग का जुनून
Add Comment