Home » दबंगों ने पहले किए हवाई फायर, फिर दलित बस्‍ती में लगाई आग, कई घर जलकर हुए राख, मचा कोहराम
अपराध बिहार राज्य

दबंगों ने पहले किए हवाई फायर, फिर दलित बस्‍ती में लगाई आग, कई घर जलकर हुए राख, मचा कोहराम

हक़ीकत न्यूज़ डेस्क, नवादा : इस वक्त की बड़ी खबर नवादा से आ रही है जहां दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी है। यहां दो दर्जन से अधिक घरों में आग लगाई गई है। नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर पंचायत के कृष्णा नगर गांव में यह घटना हुई है । यहां दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी है। आग लगाने के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आज बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंचे। जिस जमीन पर दलित बसे थे उसे भू माफिया जबरन बेचना चाह रहे थे और उसी को लेकर कई सालों से विवाद चल आ रहा था।ग्रामीणों ने बताया कि आज अचानक बड़ी संख्या में दबंग गांव पहुंचे और हवाई फायरिंग कर पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम कर दिया। उसके बाद दलित बस्ती में आग लगा दी गई । जहां दो दर्जन से अधिक झोपड़िया में जलकर राख हो गई हैं। साथ ही अनाज समेत कुछ मवेशी जल गए हैं। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कई घर जलकर राख हो चुके थे । नवादा में दलित बस्‍ती में आग लगने से लगभग दो दर्जन घर जलकर राख हो गए हैं। लोगों ने बताया कि दबंगों ने पहले हवाई फायर किया और फिर लोगों के घरों में आग लगा दी ।अब मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।