Home » चुनावी हार का गुस्सा, गांव की सड़क पर उतारा – पूर्व मुखिया ने तोड़ी अपनी ही बनाई राह!”
बिहार राजनीति राज्य

चुनावी हार का गुस्सा, गांव की सड़क पर उतारा – पूर्व मुखिया ने तोड़ी अपनी ही बनाई राह!”

हक़ीकत न्यूज़ डेस्क,जहानाबाद ,बिहार : जहानाबाद के नौरू पंचायत के सिबल बीघा गांव में एक पूर्व मुखिया, नागेंद्र यादव उर्फ छोटन यादव, का अनोखा कदम चर्चा का विषय बन गया है। पंचायत चुनाव में पराजय के बाद, उन्होंने अपनी ही बनाई हुई सड़क को तोड़ डाला, जिससे गांव के कई लोगों का आना-जाना बाधित हो गया। यह सड़क, जो उन्होंने मुखिया रहते हुए ईंट सोलिंग के जरिए बनाई थी, अब जर्जर हो चुकी है और वर्तमान मुखिया बिहारी यादव द्वारा पीसीसी सड़क के निर्माण की योजना बनाई जा रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में पूर्व मुखिया को समर्थन न देने के कारण वे गुस्से में हैं और सड़कों के निर्माण में अड़चन डाल रहे हैं। इसके चलते पूर्व मुखिया और उनके समर्थकों ने ट्रैक्टर के जरिए सड़क को तहस-नहस कर दिया। इसके विरोध में नाराज ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई और डीएम ऑफिस के पास प्रदर्शन भी किया।प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री ने बताया कि पूर्व मुखिया का कहना है कि सड़क उनकी निजी जमीन पर बनाई जा रही थी, जिसके कारण वे इस पर आपत्ति जता रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच प्रखंड के सीओ द्वारा कराई जा रही है ताकि सच्चाई का पता चल सके। इस घटना को राजनीतिक प्रतिशोध के रूप में भी देखा जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस अवरोध को दूर कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए ताकि गांव के लोग सामान्य तरीके से आवाजाही कर सकें।