Home » “उपचुनावों में हार से निराश नहीं, 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी: तेजस्वी यादव”
बिहार राजनीति

“उपचुनावों में हार से निराश नहीं, 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी: तेजस्वी यादव”

हक़ीकत न्यूज़ डेस्क, पटना, बिहार : तेजस्वी यादव ने हाल ही में बिहार के उपचुनावों में महागठबंधन की हार के बाद कहा कि कुछ सीटों पर हार कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में महागठबंधन को बढ़त मिली थी और आगामी २०२५ ( 2025) के विधानसभा चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। तेजस्वी यादव का कहना था कि हार-जीत चुनाव का हिस्सा है और इस हार से वे बिल्कुल भी निराश नहीं हैं। वे ये भी बोले कि महागठबंधन ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है और २०२५ ( 2025)में बिहार में अगली सरकार महागठबंधन ही बनाएगा। उन्होंने झारखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां उनकी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और महागठबंधन ने भारी अंतर से जीत हासिल की। तेजस्वी ने दावा किया कि जैसे झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी, वैसे ही बिहार में भी २०२५ (2025) में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

 

About the author

News Desk

News Desk

Add Comment

Click here to post a comment