हक़ीकत न्यूज़, न्यूज़ डेस्क : रोहित शर्मा भले ही महीने भर बाद मैदान पर लौटे हों, लेकिन उनकी लय वैसी ही है, जैसी टी20 वर्ल्ड कप में थी। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ महज 33 गेंद पर फिफ्टी ठोककर बता दिया कि गेंदबाजों को सुकून नहीं मिलने वाला है। रोहित शर्मा की यह 56वीं फिफ्टी है। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहला मैच खेल रहे थे। भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को कोलंबो में वनडे मैच खेला गया। श्रीलंका ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 230 रन बनाए । इसके जवाब में भारत ने बेहतरीन शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा ने उप कप्तान शुभमन गिल के साथ 12.4 ओवर में 75 रन जोड़ दिए। कप्तान रोहित इस दौरान ज्यादा ही आक्रामक नजर आए और 33 गेंद में फिफ्टी ठोक दी।
रोहित शर्मा ने आते ही ठोकी तूफानी फिफ्टी, दिखाया टी20 वर्ल्ड कप वाला खेल
August 3, 2024
1,014 Views
1 Min Read

You may also like
About the author

Add Comment