Home » मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल से कैदी वार्ड हटाने पर विचार किया जा रहा है

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल से कैदी वार्ड हटाने पर विचार किया जा रहा है

बिहार डेस्क, हकीक़त न्यूज़, मुजफ्फरपुर :  मुजफ्फरपुर, सदर अस्पताल से कैदी वार्ड हटाने पर विचार किया जा रहा है। अस्पताल की कुछ एएनएम ने शिकायत की है कि कैदी वार्ड की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी वार्ड का गेट दिन में भी बंद कर देते हैं, जिससे आने-जाने में परेशानी होती है। इसके अलावा नर्सों ने सुरक्षकर्मियों पर बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया है। अस्पताल की नर्सों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल उपाधीक्षक से भी की है। इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना के बाद कैदी वार्ड को एसकेएमसीएच में शिफ्ट करने के लिए डीएम को पत्र लिखा जायेगा।