हक़ीकत न्यूज़, अमित कुशवाहा, पटना : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार दौरे पर जाति जनगणना, सामाजिक न्याय, और आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने बिहार की जाति जनगणना पर सवाल उठाते हुए कहा कि सही जनगणना से हकीकत सामने आएगी। राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार के फैसलों में ओबीसी, दलित और आदिवासियों की भागीदारी बहुत कम है। उन्होंने कहा कि देश का धन मुट्ठीभर लोगों, खासकर अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों को दिया जा रहा है, जबकि वंचित वर्ग इससे पूरी तरह बाहर है। राहुल ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता और सिस्टम में उनके लोग ही भरे पड़े हैं। उन्होंने एम्स का जिक्र करते हुए बताया कि कई गरीब मरीज इलाज के अभाव में तकलीफ झेल रहे हैं। राहुल ने यह भी सवाल उठाया कि देश की बड़ी कंपनियों में वंचित वर्ग का प्रतिनिधित्व क्यों नहीं है। राहुल ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा के मतदान आंकड़ों में बड़ा अंतर है, लेकिन आयोग इस पर जवाब देने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगला चुनाव बिहार में है, जहां कांग्रेस INDIA गठबंधन के साथ बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उन्होंने तैयार रहने का आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी की विचारधारा को हराना है।
विधिवत सतर्कीकरण एवं डिस्क्लेमर ( अस्वीकरण) : इस समाचार में दिया गया कोई भी वक़्तवय और टिप्पणी मौजूद वक़्तियों/ वक्ता के निजी विचार हैं।आलेख में शामिल सूचना और और तथ्यों की सटीकता और सम्पूर्णता के लिए न्यूज़ पोर्टल ( हकीकत न्यूज़ www.haqiquat news.com) उत्तरदायी नहीं है। और ना ही इन संप्रषण/ भाषण/ टिप्पणी/ विचारों का किसी भी तरह से समर्थन करता है।
Add Comment