Home » “पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को पहचानने से किया इनकार, बोले- ‘ये कौन प्राणी है?'”
बिहार राज्य

“पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को पहचानने से किया इनकार, बोले- ‘ये कौन प्राणी है?'”

हक़ीकत न्यूज़ डेस्क, पूर्णिया, बिहार : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव हाल ही में चर्चा में हैं, लेकिन किसी चुनाव के कारण नहीं, बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिए गए बयानों के कारण। बाबा सिद्दीकी की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा था कि अगर सरकार उन्हें मौका दे तो वे 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खात्मा कर देंगे। इस बयान के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। 28 अक्टूबर को उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकीभरा कॉल आया, जिसमें उनके परिवार को 20 मिनट में खत्म करने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्री से अपनी सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया और कॉल का ऑडियो भी साझा किया। हाल ही में फिर से इस मुद्दे पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें नहीं पता यह लॉरेंस बिश्नोई कौन है। उन्होंने सरकार से कहा कि वे अपनी जान की भीख नहीं मांगेंगे, क्योंकि उन्हें बचपन से ही ऐसी धमकियां मिल रही हैं। उनके अनुसार, सच्चाई के रास्ते पर चलते रहना ही उनकी प्राथमिकता है और देश की जनता ही उनके लिए भगवान है।

विधिवत सतर्कीकरण : संवाद में दी गयी टिपण्णी / वक़्तव वक्ता के निजी विचार हैं। हक़ीकत न्यूज़ ( www. haqiquat news.com ) वक़्ता के विचारों के लिए उत्तदायी नहीं हैं।