आज़ाद आलम, हक़ीकत न्यूज़, कोलकाता : “फ्रेंड्स आफ ट्राइबल सोसाइटी” की युवा शाखा ‘एकल युवा’ की ओर से रविवार सुबह कोलकाता के गोदरेज वाट्रसाइड में अपने वार्षिक कार्यक्रम ” एकल रन मैराथन” का आयोजन किया गया। इस मैराथन में लगभग ३५०० (3500) से ज्यादा प्रतियोगियों ने २१ (21) किमी, १० (10)किमी, ५ (5) किमी और ३ (3) किमी की अपनी चुनी हुई श्रेणी में दौड़ लगाई। इस मैराथन रेस में हर आयु के लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया।”एकल मैराथन दौड़” का उद्घाटन ओलंपिक मुक्केबाज़ी में विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने किया । इसके अलावा बृजेश दमानी (राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियन और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता ),सजन बंसल (एमडी, स्किपर लिमिटेड), सज्जन भजनका (अध्यक्ष, सेंचुरी प्लाईवुड),अजय पटोदिया (सीएफओ, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ), लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी प्रदीप कुमार तोडी , इडेन ग्रुप के निदेशक अवनरुद्ध मोदी, विमल सरावगी (अनमोल इंडस्ट्रीज ), सुरेंद्र अग्रवाल (एमडी, आस्टिन प्लाईवुड), ई-वेंट् के एमडी रमेश सरावगी, एडिबल ग्रुप के एमडी विजय कुमार अग्रवाल, विमल चौधरी (अनमोल बिस्कुट प्राइवेट् लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ),रमेश बागला (लॉजिकल लैम्प्स प्राइवेट लिमिटेड ),शिवानी अग्रवाल (केट्लबेल चैंपियन ),राहुल देव बोस (अभिनेता ), देवाशीष सेन (एमडी, हिडको लिमिटेड), के अलावा कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां इस मैराथन में शामिल हुए। संवादाताओं को संबोधित करते हुए एकल युवा के अध्यक्ष गौरव बागला ने कहा, “एकल रन” का हिस्सा बनकर और इसमें शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जैसी बात है। यह एकल रन हमेशा से ही कोलकतावासिओं के लिए काफी आकर्षित रहता आया है। इस मैराथन रेस में टीशर्ट, मेडल, गुडी बैग और खाने के डिब्बे भी सभी प्रतिभागियों को दिए गए। विजेता और उपविजेता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । “फ्रेंड्स आफ ट्राइबल सोसाइटी” (एफ टी एस ) एक गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी और स्वैच्छिक संगठन है, जो वंचित ग्रामीण बच्चों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करता है।
फ्रेंड्स आफ ट्राइबलस सोसाइटी की युवा विंग एकल युवा द्वारा आयोजित एकल रन के चौथे संस्करण का मैरी कॉम ने किया उद्घाटन
January 8, 2023
4 Views
2 Min Read
You may also like
Nanda Dulal Bhatttacharyya
पेशे से पत्रकार, निष्पक्ष, सच्ची और ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग का जुनून
Add Comment