Home » बिश्नोई, जायसवाल, हार्दिक और सूर्यकुमार की बदौलत भारत जीता सीरीज़
खेल-जगत

बिश्नोई, जायसवाल, हार्दिक और सूर्यकुमार की बदौलत भारत जीता सीरीज़

हक़ीकत न्यूज़, न्यूज़ डेस्क : रविवार शाम पल्लेकेले में बारिश लगातार आंख मिचौली का खेल खेल रही थी। नतीज़तन भारतीय पारी के दौरान ओवरों में कटौती हुई और भारत को एक नया लक्ष्‍य मिला, लेकिन लक्ष्‍य नया मिलने के बावजूद मैच का परिणाम नया नहीं आया। भारत T20 श्रृंखला में ना सिर्फ़ 2-0 से आगे है बल्कि इस श्रृंखला पर अब भारत का कब्ज़ा भी हो गया है। टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था। हालांकि लक्ष्य का पीछे करने जा रही मेहमान टीम के पास शुभमन गिल का विकल्प नहीं था जो पीठ में ऐंठन की वजह से नहीं खेल पाए। गेंदबाज़ी में भारत की शुरुआत एक बार फिर संतोषजनक नहीं हुई और शुरुआती झटका झेलने के बावजूद पतुम निसंका ने अर्धशतकीय साझेदारी कुसल परेरा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। यह मैच शनिवार को उपयोग में लाई गई पिच पर खेला जा रहा था, इसलिए स्पिनरों को काफ़ी मदद मिल रही थी , इसके बाद हार्दिकने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से और बिश्नोई ने तीन विकेट लेकर श्रीलंका को रोकने में सबसे अहम भूमिका निभाई।भारत को मुख्य रुप से 162 का लक्ष्य मिला था। हालांकि भारत की पहली पारी में ही बारिश शुरू गई। और भारत को आठ ओवर में 78 का लक्ष्य मिला।