Home » जिम्बाब्वे दौरे पर गंभीर नहीं शायद ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेड कोच
देश

जिम्बाब्वे दौरे पर गंभीर नहीं शायद ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेड कोच

हक़ीकत न्यूज़, कोलकाता:  वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कोच होंगे। वे फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष हैं। द्रविड़ के उत्तराधिकारी की घोषणा जल्द, जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस होंगे कोच। बीसीसीआईटी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजरेगी। बीसीसीआई ने बताया है कि भारतीय टीम का नया कोच और टी20 में नया कप्तान कौन होगा, इसका ऐलान जल्द किया जाएगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने पुरुष टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया है। बता दें, टी20 विश्व कप 2024 खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है। अब भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में श्रीलंका में शुरू होने वाली आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए एक नए मुख्य कोच का स्वागत करने के लिए तैयार है। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व भारतीय महिला कोच डब्ल्यू.वी. रमन इस भूमिका के लिए प्रबल दावेदार हैं।

About the author

News Desk

News Desk

Add Comment

Click here to post a comment