निजी संवाददाता, हक़ीकत न्यूज़, मेहसी : आज एक बहुत ही दुखद और मर्मान्तिक घटना का साक्षी रहा मेहसी। स्थानीय लोगों के कथन के अनुसार १८ (18) वर्षीय बारहवीं कक्षा का छात्र नितिन कुमार, कल अपने कुछ दोस्तों के साथ लगभग दिन के १२ (12) बजे फुलवरिया चौक के पास एक नहर है उसमें नहाने के इरादे से उतरा लेकिन पानी का बहुत ज्यादा बहाव होने के कारण अपने आप को संभाल नहीं पाया और नहर में डूब गया। जहाँ तक जानकारी मिली है नितिन कुमार मेहसी प्रखंड के धरगांवा गांव का रहने वाला था और उसके पिता जी का नाम जयप्रकाश है। नहर में डूबने की खबर मिलते ही कल से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम खोजने में लगी हुई थी और आज लगभग दोपहर के एक बजे नितिन कुमार का शव एनडीआरएफ ( NDRF) की टीम ने खोज निकाला। शव मिलने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नितिन कुमार के परिवार और गांव के लोग बहुत ही शोक और सदमे में नज़र आये। नितिन कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिये पुलिस कर्मी केदवाड़ा मुजफ्फरपुर ले कर गये हैं। पोस्ट मार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया जायेगा। हमारी जानकारी के अनुसार पुलिस इस पूरी घटना की तफ्तीश कर रही है और जाँच पूरी होने के बाद ही पूरा घटनाक्रम सामने आयेगा।
बिधिवत सतर्कीकरण एवं डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस समाचार में दिये गये तथ्य और सूचना स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान प्राप्त हुई है । आलेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए न्यूज़ पोर्टल (हकीक़त न्यूज़ www.haqiquatnews.com) उत्तरदायी नहीं है। इस दुख के समय हमारी संवेदनाएं पुरे परिवार के साथ है और प्रार्थना करते हैं की परमेश्वर पूरे परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें (हकीक़त न्यूज़ www.haqiquatnews.com) अपने सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति पूरी तरह से जागरूक न्यूज़ पोर्टल है।
Add Comment