Home » बांका में ई-हाजिरी में धांधली: शिक्षकों की उपस्थिति में दिखी गाय-बकरी की तस्वीरें
बिहार राज्य

बांका में ई-हाजिरी में धांधली: शिक्षकों की उपस्थिति में दिखी गाय-बकरी की तस्वीरें

हक़ीकत न्यूज़ डेस्क, बांका, बिहार : बिहार के बांका जिले में ई-शिक्षा कोष के तहत शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। अधिकारियों की सख्ती के बावजूद कुछ शिक्षक सिस्टम को चकमा देने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पहले शिक्षक स्कूल पहुंचने के बजाय ऑटो, रिक्शा, बस या किसी अन्य स्थान से हाजिरी लगा रहे थे। अब यह समस्या और बढ़ गई है, क्योंकि कुछ शिक्षक दूर-दराज के जिलों जैसे जमशेदपुर, नवादा, भागलपुर, पटना, देवघर और गोड्डा से भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। सबसे चौंकाने वाला मामला धोरैया के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बगरोईया की शिक्षिका पूनम कुमारी का है, जिनकी ऑनलाइन हाजिरी में अजीबोगरीब तस्वीरें अपलोड हो रही हैं। 20 मार्च को उनकी हाजिरी में गाय और उसके बछड़े की फोटो दिखी, 21 मार्च को किसी अलमारी की तस्वीर, 23 मार्च को बकरियों के बच्चे, और 18 मार्च को खाली कुर्सी की फोटो लगाकर उपस्थिति दर्ज की गई। इस अनियमितता के सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही, ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी न बनाने के कारण कुछ अन्य शिक्षकों से भी जवाब तलब किया गया है। इनमें पीएस नयाडीह सिकानपुर रजौन के प्रधानाध्यापक बिंदेश्वरी यादव, बगरोईया की प्रभारी फूल कुमारी और एनपीएस ढोढियाटीकर फुल्लीडुमर के संजय कुमार दास शामिल हैं। इस स्कूल में किसी भी शिक्षक की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं हो रही है, जिससे प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में है।

About the author

News Desk

News Desk

Add Comment

Click here to post a comment