बिहार डेस्क, हक़ीकत न्यूज़, मधुबनी : बिहार के मधुबनी में नकली नोटों के रैकेट (Fake Currency Racket) का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार कर उसके पास से १३ (13) लाख रुपये के जाली नोट (Counterfeit Currency) बरामद किये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मधुबनी (Madhubani) के पुलिस कप्तान (एसपी) डॉ. सत्य प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि झंझारपुर अनुमंडल में नकली नोट की बड़ी खेप को खपाने की कोशिश की जा रही है। सूचना के आधार पर झंझारपुर के एसडीपीओ (SDPO) आशीष आनंद ने दल-बल के साथ भैरवस्थान थाना क्षेत्र में जाल बिछाते हुए प्रेम कुमार कामत नाम के एक जालसाज को धर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से १३ (13) लाख एक सौ रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर दो कलर प्रिंटर और कलर की शीशियां भी बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि जब्त कलर और प्रिंटर का इस्तेमाल जाली नोट छापने में किया जाता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी मधुबनी जिले में नेपाल बॉर्डर से सटे लौकही थाना क्षेत्र का निवासी है। एसपी सत्य प्रकाश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नोटबंदी के बाद बिहार में नकली नोट की इतनी बड़ी खेप शायद पहली बार बरामद हुई है। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर गहनता से इसकी छानबीन में जुटी है।
बिहार के मधुबनी में नकली नोटों के रैकेट (Fake Currency Racket) का पर्दाफाश हुआ
January 19, 2022
7 Views
2 Min Read
You may also like
Nanda Dulal Bhatttacharyya
पेशे से पत्रकार, निष्पक्ष, सच्ची और ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग का जुनून
Add Comment