Home » बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार देर शाम अहियापुर थाना के झपहां में पिस्टल की नोक पर लूटपाट की

बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार देर शाम अहियापुर थाना के झपहां में पिस्टल की नोक पर लूटपाट की

बिहार डेस्क, हक़ीकत न्यूज़, मुजफ्फरपुर :  बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार देर शाम अहियापुर थाना के झपहां में सीआरपीएफ कैंप के समीप फाइनेंस कर्मी रामनरेश कुमार उर्फ अमित कुमार से लूटपाट की। पिस्टल की नोक पर 10 हजार कैश, मोबाइल, सोने की चेन और अन्य सामान लूट लिया। इस संबंध में फाइनेंस कर्मी ने अहियापुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई है। पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की। रामनरेश ने पुलिस को बताया कि उनका डेरा मुजफ्फरपुर शहर के गोबरसही में है। वह सीतामढ़ी के रुनीसैदपुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर हैं। कार्यालय से निकलने में थोड़ा विलंब हो गया। जैसे ही सीआरपीएफ कैंप के पास से निकला, एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर घेर लिया। इसके बाद पिस्टल दिखाकर गले से चेन, पर्स से 10 हजार कैश, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी। हाथापाई भी की। वारदात को अंजाम देकर अपराधी मुरादपुर की ओर फरार हो गए। वहीं, एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।