Home » मुजफ्फरपुर के सकरा में बीते २४ (24) घंटे के अंदर दूसरी हत्या की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया

मुजफ्फरपुर के सकरा में बीते २४ (24) घंटे के अंदर दूसरी हत्या की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया

बिहार डेस्क, हक़ीकत न्यूज़, मुजफ्फरपुर:  मुजफ्फरपुर के सकरा में बीते २४ (24)  घंटे के अंदर दूसरी हत्या की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया । गुरुवार को सकरा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में सड़क किनारे एक पिकअप चालक सह मालिक का शव मिला। उसकी कनपटी व आंख के बीच में गोली लगने का जख्म है। सकरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा तैयार करने में जुटी है। सकरा पुलिस सूत्रों के अनुसार  युवक की पहचान समस्तीपुर निवासी के रूप में हुई है। वह पिकअप चालक बताया गया है। उसके पास से मिले कागजात के आधार पर सकरा पुलिस उसके परिजनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है। उसके पास से मिला मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। उसे ऑन करने की कोशिश की जा रही है।  सूत्रों की माने तो युवक मुजफ्फरपुर से सामान अनलोड कर समस्तीपुर लौट रहा था। सुबह  में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। पिकअप लूट ली और इसका विरोध करने पर उसे गोली मार दी। डीएसपी ईस्ट मनोज पांडेय ने बताया कि युवक की पहचान करायी जा रही है। समस्तीपुर का रहने वाला बताया गया है। परिजन के बयान पर आगे की कारवाई की जाएगी।