Home » बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जताई चिंता

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जताई चिंता

बिहार डेस्क, हक़ीकत न्यूज़, पटना : कोरोना के बढ़ते मामले और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए  मुख्यमंत्री नीतिश कुमार  ने भी चिंता जताई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के बाद कहा  कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और ओमिक्रॉन का एक मामला भी मिल चुका है, ऐसे में बिहार के लोगों को सतर्क रहना जरुरी है और पूरी तरह से कोरोना विधि ( मास्क पहनना, सामाजिक दूरी) मानना जरुरी है  संक्रमण फैलने की  स्थिति में  परिस्थिति कितनी भयावह होगी समझा जा सकता है। बिहार सरकार तो पूरी तरह से अलर्ट है और हर संभव कोशिश जारी है। किसी भी विपरीत परि‍स्थिति से निपटने की तैयारी सरकार कर रही है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस महकमा तक को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है।