Home » भागलपुर: बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, इलाज से पहले ही तोड़ा दम
अपराध बिहार

भागलपुर: बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, इलाज से पहले ही तोड़ा दम

हक़ीकत न्यूज़ डेस्क, भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में एक मामूली विवाद के चलते 61 वर्षीय बुजुर्ग भोला तांती की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर रेलवे गुमटी नंबर एक की है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना के 20 मिनट के भीतर आरोपी अरुण तांती को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, भोला तांती को साफ दिखाई नहीं देता था। उन्होंने गलती से एक पत्थर फेंका, जिससे पास खड़ी मैजिक गाड़ी का शीशा टूट गया। इस पर गाड़ी के मालिक अरुण तांती को गुस्सा आ गया। विवाद न बढ़े, इसके लिए उसने बुजुर्ग के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, हाथ-पैर गमछे से बांध दिए और लाठी से बेरहमी से पिटाई की। यह घटना मृतक के घर से महज 10 मीटर की दूरी पर हुई। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। मृतक पहले राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन आंखों की कमजोरी के कारण अब घर पर ही रहता था। परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा हैं। एक बेटे की कुछ साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। मृतक की छोटी बहू पार्वती देवी ने बताया कि भोला तांती दोपहर में टहलने निकले थे। किसी के चिढ़ाने पर उन्होंने पत्थर फेंका, जो गलती से गाड़ी के शीशे पर लग गया। इसके बाद अरुण तांती ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जब परिजन पहुंचे तो वह बेहोश थे। पोते के हाथ से पानी पीने के बाद उन्होंने उल्टी की और फिर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी अरुण तांती को गिरफ्तार कर लिया, जो अपनी गलती मानकर माफी मांगने लगा और मामले को पैसे देकर सुलझाने की कोशिश की। लेकिन मृतक के परिवार ने न्याय की मांग की है। परिजनों का कहना है कि आरोपी पहले से ही झगड़ालू प्रवृत्ति का था और पहले भी घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर चुका था।

About the author

News Desk

News Desk

Add Comment

Click here to post a comment