Home » कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर की कोरोना संक्रमण से मौत

कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर की कोरोना संक्रमण से मौत

डिजिटल डेस्क, हकीक़त न्यूज़, कोलकाता :  बंगाल में कोरोना वायरस का कहर जारी है और इसका खामियाजा पुलिस वालों को चुकाना पर रहा है।अब कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता पुलिस के अब तक नौ कर्मियों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर रैंक के अधिकारी की यह पहली मौत है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह महानगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस उपायुक्त उदय शंकर बनर्जी की मौत हुई। वह लगभग 55 वर्ष के थे। कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने बनर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें कोरोना शहीद कहा। शर्मा ने ट्वीट किया, ‘बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पताल में कोरोना संक्रमण  का इलाज कराने के दौरान हमारे बेहतरीन अधिकारी एसीपी (मध्य) उदय शंकर बनर्जी की मौत हो गई। कोलकाता पुलिस की पूरी टीम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को साथ खड़ी है।’बताया गया कि बनर्जी को १६ जुलाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले महीने के दूसरे हफ्ते में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। उन्हें कोई पुरानी गंभीर बीमारी नहीं होने के बावजूद उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उनके फेफड़ों में गंभीर दिक्कतें बताई। पता चला है कि बनर्जी की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। गौरतलब है कि बंगाल में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। राज्य में अब तक ४००० से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इसमें १५००  से ज्यादा कोलकाता पुलिस से ही है।

 

एसीपी (मध्य) उदय शंकर बनर्जी
एसीपी (मध्य) उदय शंकर बनर्जी