बिहार डेस्क, हक़ीकत न्यूज़, मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रहे हैं शिक्षक को कुचल डाला। जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया बवाल किया। भीड़ ने पुलिस के एक जीप को आग के हवाले कर दिया जिसमें गाड़ी धू धू कर जल गई। हंगामा के बाद एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान काफी समय तक सड़क जाम रहा।मृतक की पहचान हथौरी थाना के नरमा निवासी शिक्षक आलोक कुमार के रूप में हुई है । घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा में एनएच 57 की है। जानकारी के मुताबिक शिक्षक आलोक कुमार मीनापुर के राघोपुर पंचायत में पोस्टेड थे। आलोक स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे इसी दौरान NH-77 पर ट्रक ने गाड़ी समेत उन्हें रौंद दिया।घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर अहियाहापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो भीड़ ने पुलिस का जबरदस्त विरोध कर हंगामा तेज़ कर दिया। भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिससे गाड़ी छोड़कर पुलिस बाहर निकल गई। उसके बाद उपद्रवियों ने उसे आग के हवाले कर दिया।सूचना मिलने पर एसएसपी जयंत कांत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। सिटी डीएसपी रामनरेश पासवान और डीेसपी पूर्वी मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। इस बीच मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा लाठी से पीछे जाने का आरोप लगाया है। मृतक की एक बहन ने रोते हुए बताया कि लाश के साथ बैठे परिजनों को भी पुलिस ने बहुत पीटा है। बहन ने कहा कि पुलिस लड़कियों की भी इज्जत नहीं करती है। वे लोग शांत बैठे थे और उनपर लाठी चार्ज कर दिया गया
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रहे हैं शिक्षक को कुचल डाला
April 4, 2022
0 Views
2 Min Read
You may also like
Nanda Dulal Bhatttacharyya
पेशे से पत्रकार, निष्पक्ष, सच्ची और ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग का जुनून
Add Comment