डिजिटल डेस्क, हकीक़त न्यूज़, कलकत्ता : आईसीआईसीआई ( ICICI) बैंक के मुख्य शाखा गुरुसदाय दत्ता रोड में कर्मरत ऑफिस बॉय देबोब्रोतो दास को 21 मार्च 2019 को बिना कोई कारण बताये छँटाई कर दिया गया थाI इस छँटाई का कोई सूस्पष्ट कारण भी मैनेजमेंट की तरफ से नहीं बताया गया था और उसकी जगह किसी और व्यक्ति को बहाल कर दिया गया। आईसीआईसीआई बैंक की ऐसी मनमानी, हटकारी, और कर्मचारी विरोधी कार्रवाई के विरोध में आज ( 28.08.2020) सिक्योरिटी एंड अलाइड वर्कर्स यूनियन बंगाल जो AITUC से एफिलिएटेड है, की तरफ से बैंक के सामने एक धरना प्रदर्शन किया गया I धरना और प्रदर्शन के बाद ब्रांच मैनेजर ने ७ से १० दिन के अंदर कर्मचारी को पूर्ण बहाली का आश्वासन दिया। हमारे संवाददाता से बातचित करते हुए (सिक्यूरिटी एंड अलाइड वर्कर्स यूनियन बंगाल ) के जेनेरल सेक्रेटरी सुब्रोतो दास और (AITUC) के जेनेरल सेक्रेटरी उज्जवल चक्रबर्ती ने कहा की अगर बैंक का मैनेजमेंट दिए हुए समय सीमा में सही दिशा में कदम नहीं उठाता है तो हम आंदोलन को और तीव्र करेंगे और हर हाल में गलत तरीके से छँटाई किये गए कर्मचारी को पूर्ण बहाल करेंगे


Add Comment