लक्ष्मी आजाद, हकीकत न्यूज़ ,समस्तीपुर : सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी को मोरवा विधानसभा क्षेत्र से पुनः उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर मोरवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद देते दिखे/कल विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने चहेता विधायक के उम्मीदवारी को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते देखे गए/इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विधायक जी आम जनता का काफी सम्मान करते हैं/जब भी किसी को कोई जरूरत होती है तो विधायक जी तत्परता के साथ किसी भी काम का निराकरण करते हैं/ये विधायक किसी का शोषण उत्पीड़न नहीं करते इसलिए हमलोग इन्हें इस क्षेत्र से पुनः जिताकर विधानसभा में भेजेंगे
Add Comment