नन्द दुलाल भट्टाचार्य्य, हकीकत न्यूज़, ओड़िसा : पुरी जिले के कनास और देलांग ब्लॉकों के कई गाँवों में बाढ़ का पानी घुस गया, ओडिशा में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई और 10000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए। ओड़िसा सरकार ने कहा कि 20 जिलों के 3,256 गांवों में बाढ़ के कारण कुल 14,32,701 लोग प्रभावित हैं। इस कठिन परिस्थिति में ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन ने बाढ़ पीड़ितों का हाथ थामा। कनास ज़िला, पूरी, ओड़िसा में 11 सितम्बर 2020 तारीख को फाउंडेशन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री मुहिया कराई गयी। इस अवसर पर ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन के कर्णधार जुलकर अली नैन ने कहा की बंगाल में अम्फान तूफ़ान, बिहार में बाढ़ पीड़ित और अब ओड़िसा के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हर मुमकिन कोशिश ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन करेगा। प्राकितिक हर तरह की आपदा में आम इंसानो के लिए ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन आपको हर वक़्त खड़ा मिलेगा।
Add Comment