Home » बाढ़ पीड़ितों के लिए ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन ने बढ़ाया अपना हाथ

बाढ़ पीड़ितों के लिए ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन ने बढ़ाया अपना हाथ

नन्द दुलाल भट्टाचार्य, हकीक़त न्यूज़, मुजफ्फरपुर : भले ही बिहार में नदियों का उफान कम हो रहा है। लेकिन मुजफ्फरपुर में बाढ़ से तबाही गुरुवार को और बढ़ गई।  गुरुवार को पानी ने कई नये मोहल्लों को अपनी चपेट में ले लिया है। बीएमपी-6 के सामने मोहल्ले में सड़क किनारे शाम तक घुटने से ऊपर पानी जमा हो गया। सैकड़ों घरों में पानी घुस आया है। इस मुश्किल वक़्त में मनुहर पट्टी, सेराजाबाद ग्राम पंचायत,मुजफ्फरपुर  में ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाया अपना हाथ। ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को अत्यावश्यक खाद्य सामग्री मुहिया कराई। ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन के कर्णधार जुलकर अली नैन ने हमारे पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा की ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन का यह ज़ज़्बा रहेगा की हर तरह की प्राकृतिक और सामाजिक आपदा में  जरूतमंदो के साथ हर वक़्त  खड़ा मिलेगा और आने वाले कल में  भी इसी तरह से काम करता रहेगा।

 

ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को अत्यावश्यक खाद्य सामग्री मुहिया कराई
ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को अत्यावश्यक खाद्य सामग्री मुहिया कराई

 

ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को अत्यावश्यक खाद्य सामग्री मुहिया कराई
ज़ज़्बा वेलफेयर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को अत्यावश्यक खाद्य सामग्री मुहिया कराई