Home » खुदा हाफिज देख विद्युत जामवाल के कायल हुए ऋतिक रोशन

खुदा हाफिज देख विद्युत जामवाल के कायल हुए ऋतिक रोशन

डिजिटल डेस्क, हकीक़त न्यूज़, कोलकाता :  विद्युत जामवाल की फ़िल्म ख़ुदा हाफ़िज़ को फैंस ने ख़ूब पसंद किया है। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई फ़िल्म में विद्युत ने एक्शन से अधिक इमोशंस पर दांव लगाया। अब ऋतिक रोशन ने विद्युत की फ़िल्म की तारीफ़ की। साथ ही यह भी बताया कि ऋतिक की मॉम विद्युत की फैन हैं। ऋतिक और विद्युत शनिवार को इंस्टाग्राम पर लाइव साथ साथ आएंगे। ऋतिक ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो ख़ुदा हाफ़िज़ के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि उनकी मॉम विद्युत की फैन हैं और उन्हें सोशल मीडिया में फॉलो करती हैं। विद्युत की फिलॉस्फी और फ़िटनेस के बारे में उनकी बातों को भी वो फॉलो करती हैं।  ऋतिक आगे कहते हैं कि वो ख़ुदा हाफ़िज़ की टीम को सामने से बधाई देना चाहते थे,  मगर अभी हालात देखते हुए यह सम्भव नहीं है, इसलिए इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फ़िल्म के बारे में बात करेंगे। ऋतिक ने ट्वीट में भी लिखा है कि वो विद्युत से फ़िल्म के बारे में और ज़्यादा बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं।