Home » फैंस के मेसेजों से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, ब्लाग लिखकर जवाब दिया हर एक को जवाब देना नामुमकिन

फैंस के मेसेजों से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, ब्लाग लिखकर जवाब दिया हर एक को जवाब देना नामुमकिन

डिजिटल डेस्क, हकीकत न्यूज़, कलकत्ता :  अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ अक्सर अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए ही रूबरू होते हैं। लेकिन यही अब अमिताभ के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। अमिताभ रोजाना ब्लॉग लिखते हैं और वो कोशिश करते हैं कि अपने हर फैन को निजी रूप से जवाब दे सकें। लेकिन अब अमिताभ बच्चन का ये अंदाज उन पर ही भारी पड़ रहा है। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक नया ब्लॉग लिखा है। अपने नए ब्लॉग में उन्होंने बताया है कि उनके फोन पर SMS जैम हो चुके हैं। व्हाट्सएप भी मैसेजेस से भरा पड़ा है और ईमेल पर ९८००  मैसेज पड़े हुए हैं। अब अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वे इतने सारे मैसेजेस से परेशान हो गए हैं। उनकी मानें तो सभी को जवाब देना संभव नहीं है। इससे उनका काफी टाइम इसी काम में निकल रहा है। अमिताभ के मुताबिक वो सभी को निजी रूप से जवाब देना चाहते हैं क्योंकि ये उनका तरीका है, लेकिन अब ऐसा करना भी मुश्किल साबित हो रहा है। अमिताभ अपने ब्लॉग में लिखते हैं, ‘हर किसी की एक समय सीमा होती है, सभी के पास अपने काम होते हैं, कई बार मैं जवाब नहीं दे पाता हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ब्लेम गेम शुरू कर दिया जाए। ऐसा कर आप मेरा काम बढ़ा रहे हैं। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश जारी रखूंगा। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस बाद का भी जिक्र किया है कि कई फैन्स ऐसे भी सामने आए हैं जो जानबूझकर कई सारे प्लेटफॉर्म पर उन्हें मैजेस भेजते हैं। ये फैन्स कोशिश करते हैं कि अमिताभ बच्चन कहीं ना कहीं तो उन्हें जवाब देंगे ही।