Home » “बिहार में RJD की हार पर तेजस्वी यादव ने बताई वजह, बोले – ‘अच्छी बात यह है कि हमें अपनी कमियां समझ में आईं'”
बिहार राजनीति

“बिहार में RJD की हार पर तेजस्वी यादव ने बताई वजह, बोले – ‘अच्छी बात यह है कि हमें अपनी कमियां समझ में आईं'”

हक़ीकत न्यूज़ डेस्क, पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार उपचुनावों में महागठबंधन की हार के बाद एक बार फिर भरोसा जताया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में यह गठबंधन राज्य में जीत हासिल करेगा। बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनावों में एनडीए ने सभी सीटों पर कब्जा कर लिया, जिससे महागठबंधन को बड़ा झटका लगा। इन सीटों में इमामगंज, तरारी, रामगढ़ और बेलागंज शामिल हैं। एनडीए ने इमामगंज सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी, जबकि तरारी, रामगढ़ और बेलागंज सीटों पर महागठबंधन से जीत छीन ली। हालांकि बिहार में हार के बाद भी तेजस्वी ने पड़ोसी राज्य झारखंड में आरजेडी के प्रदर्शन पर खुशी जताई। झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव (2019) में आरजेडी ने केवल चतरा सीट जीती थी, लेकिन इस बार पार्टी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए देवघर, गोड्डा, बिश्रामपुर और हुसैनाबाद सीटों पर जीत हासिल की है। तेजस्वी का मानना है कि झारखंड में मिली इस सफलता से आरजेडी और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा, जिससे बिहार में आगामी चुनावों में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। तेजस्वी ने भरोसा जताया कि बिहार में महागठबंधन मजबूती से काम करेगा और एनडीए को चुनौती देगा।

About the author

News Desk

News Desk

Add Comment

Click here to post a comment