Home » प्रशांत किशोर पर तंज, तेजस्वी की मैदान से दूरी… शांभवी का राहुल गांधी पर भी निशाना”
बिहार राजनीति राज्य

प्रशांत किशोर पर तंज, तेजस्वी की मैदान से दूरी… शांभवी का राहुल गांधी पर भी निशाना”

हकीक़त न्यूज़ डेस्क, पटना, बिहार : शांभवी चौधरी ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि बिहार में बदहाल क स्थिति है। ऐसे में प्रशांत किशोर को अपने चश्मे का नंबर ठीक कराना चाहिए। पता नहीं उनको बिहार में बदहाली कहां दिख रही है। वहीं शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव पर भी हमला करते हुए कहा कि उनको ग्राउंड पर उतर लोगों के लिए काम करना चाहिए। सिर्फ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने से कुछ नहीं होगा। वहीं शांभवी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह बड़े नेता हैं लेकिन उनके पास अच्छे मुद्दों की कमी है। बिहार सरकार के नगर विकास एवं भवन निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि बिहार में इंफ्रा को लेकर बहुत बड़ा काम किया है। सड़कें पहले से बेहतर हुई हैं । पटना में मेट्रो सेवा अगले साल शुरू होने वाली है। वहीं पटना के अलग बिहार के अन्य चार शहरों में भी मेट्रो के विस्तार पर बात हो गयी है। जल्द ही उसको लेकर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। वहीं बिहार में एयरपोर्ट को लेकर बात करते हुए नितिन नबीन ने कहा कि बिहार में अब एयरपोर्ट को लेकर भी बड़ा काम हो रहा है। बिहटा एयरपोर्ट के लिए १४०० (1400) करोड़ मिला है ।वहीं पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है । वहीं बिहार में अब फाइव स्टार होटल बनने जा रहे हैं। वहीं पटना में अतिक्रमण को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि इसको लेकर हमलोग काम कर रहे हैं। वहीं पटना में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पटना में जलजमाव की स्थिति पर नितिन नबीन ने कहा कि पटना का शेप कटोरा नुमा है इसलिए जलजमाव की स्थिति हो जाती है। हालांकि 2019 के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ।

About the author

News Desk

News Desk

Add Comment

Click here to post a comment