बिहार में जमीन के सर्वे का कार्य शुरू
हक़ीकत न्यूज़ डेस्क, पटना : बिहार में जमीन का सर्वे शुरू हो चुका है। राजधानी पटना में भी ये काम जोरों पर है। पिछले दो दिनों में प्रशासन और भूमि राजस्व एवं सुधार विभाग के अफसरों ने कई गांवो में कैम्प लगा कर लोगों को सर्वे के बारे में जानकारी दी है। 20 अगस्त से बिहार के सभी 534 अंचलों के करीब 45 हजार गांवों में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया। इसके लिए करीब 10 हजार सर्वे कर्मियों को ट्रेनिंग देने के बाद काम पर लगाया गया है। इससे पहले करीब 89 सर्किल में ही सर्वे किया जा रहा था। लेकिन अब सरकार युद्ध स्तर पर ये काम कर रही है। लक्ष्य है कि साल 2025 तक बिहार में जमीन के सर्वे का काम पूरा हो जाए।
पटना जिले में ग्राम सभाओं का आयोजन
पटना जिला प्रशासन के मुताबिक ’20 अगस्त को पटना जिले के बख्तियारपुर के मझौली पंचायत, नौबतपुर के नवही पंचायत, फतुहा के जेठुली, मौजीपुर एवं डुमरी पंचायतों में, सम्पतचक के कन्डाप पंचायत, मसौढ़ी के देवरिया पंचायत, बिहटा के पुरूषोत्तमपुर में,पटना सदर के मरची पंचायत में,पालीगंज के सिंगोड़ी पंचायत में ग्राम-सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित आमजन, रैयतों एवं भू-धारी उपस्थित हुए। नौबतपुर के नवही पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में बंदोबस्त पदाधिकारी पटना भी उपस्थित थे। सभी उपस्थित लोगों को विशेष सर्वेक्षण की जानकारी दी गई तथा इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनसे इस सर्वेक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया। रैयतों एवं भूमि धारकों को धारित भूमि कास्वघोषणा(प्रपत्र-2)एवं वंशावली प्रपत्र-3(1) सम्बंधित अंचल शिविर के शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को समर्पित करने की आवश्यकता तथा इसके आनलाइन माध्यम से जमा करने के फायदे से अवगत कराया गया तथा उन पंचायतों के रैयतों को अपनी भूमि के सभी मोड़ को चिन्हित कर लेने हेतु अनुरोध किया गया।’
Add Comment