Home » जेल की रोटी खानी पड़ेगी, जेल का पानी पीना पड़ेगा सही-गलत सिखाने वाले टीचर खुद कर बैठे फ्रॉड, हो गए बर्खास्त
अपराध बिहार राज्य

जेल की रोटी खानी पड़ेगी, जेल का पानी पीना पड़ेगा सही-गलत सिखाने वाले टीचर खुद कर बैठे फ्रॉड, हो गए बर्खास्त

हक़ीकत न्यूज़, न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी जिले के बंजरिया प्रखंड के ६ (6) शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।  इन सभी शिक्षकों ने नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया था, जिसका खुलासा होने पर आरोपित शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।  साथ ही अब जेल भेजने की भी तैयारी की जा रही है।  निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा शिक्षक नियोजन में फर्जी नियोजित शिक्षकों की चल रही जांच के दौरान इन शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई थी, जिसमें इनके मूल मध्यमा के प्रमाण पत्र ही जाली निकले।  निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा इन शिक्षकों पर बंजरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।  इन  शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई  भी की गई है। मूल विषय यह है की जो शिक्षक युवा मन को सही और गलत का मार्गदर्शन देतें हैं और एक शिक्षित समाज बनाने के  शिल्पकार हैं ,अगर वही फ़र्ज़ी निकले तो सिर्फ आज नहीं देश और राज्य का भविष्य आने वाले कल में भी खतरे में रहेगा। अब देखना यह है की प्रसाशन इन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कितना सख्त करवाई करता है।

About the author

News Desk

News Desk

Add Comment

Click here to post a comment