बिहार डेस्क, हक़ीकत न्यूज़, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर : एसएसपी की फटकार के बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मंगलवार को एक महिला समेत दो बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। मामले में अपहृता के ससुर के बयान पर साढ़ा डम्बर निवासी भोला राय व अन्य को आरोपित किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि उसकी बहू अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली में रहती थी जिसका इसी थाना क्षेत्र के साढ़ा डम्बर वार्ड १२ (12) निवासी भोला राय व अन्य लोगों ने बुरी नीयत से अपहरण कर लिया। अपहर्ताओं ने घर से पचास हजार रुपये नकद समेत चार लाख रुपये के आभूषण भी गायब कर दिये। घटना २७ (27) दिसंबर की बताई गई है। इस संबंध में थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।
मंगलवार को एक महिला समेत दो बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया
January 18, 2022
0 Views
1 Min Read
You may also like
Nanda Dulal Bhatttacharyya
पेशे से पत्रकार, निष्पक्ष, सच्ची और ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग का जुनून
Add Comment