Home » बैंक लूट व डकैती समेत अन्य संपत्ति मूलक वारदात को रोकने के लिए गृह विभाग ने सभी एसपी को दिया निर्देश

बैंक लूट व डकैती समेत अन्य संपत्ति मूलक वारदात को रोकने के लिए गृह विभाग ने सभी एसपी को दिया निर्देश

बिहार डेस्क, हक़ीकत न्यूज़, पटना : बैंक लूट व डकैती समेत अन्य संपत्ति मूलक वारदात को रोकने के लिए गृह विभाग से सभी एसपी को निर्देश दिया है। भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हाल के दिनों में बैंकों में लूट, डकैती आदि संपत्ति मूलक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इसे रोकने की दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यह एक अत्यधिक चिंता का विषय है। पत्र में कहा गया कि पूर्व में भी अपराध अनुसंधान विभाग ने विशेष दिशा-निर्देश दिए थे, लेकिन इसके अनुसार काम नहीं हुआ। इसको लेकर बैंकों अथवा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों आदि की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सभी एसपी को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि अपराधियों पर नकेल कसें, जिससे वारदात में कमी आए। मुजफ्फरपुर में जनवरी २०२१ (2021) से लेकर अबतक १४३ (143) से अधिक लूटपाट, डकैती की घटनाएं हो चुकी हैं। मुख्यालय के निर्देश के बावजूद इसके रोकथाम के लिए जिलों से ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। मुख्यालय ने वितिय संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों की रोकथाम करने के लिए कहा था। संदिग्धों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए कहा गया था, लेकिन इसमें जिला पुलिस ने ढिलाई बरती है। इसपर मुख्यालय ने भी नाराजगी जाहिर की है। इसे दुरुस्त कर रिपोर्ट मांगी गयी है। संबंधित थानों से बैंकों, डाक घरों और अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा रिपोर्ट भी मांगी गई है। एसएसपी ने बताया कि लूटपाट व अन्य वारदातों की जांच के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही है। आगे भी होगी। मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।