Home » बेलूर मठ के 30 संन्यासी और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

बेलूर मठ के 30 संन्यासी और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

डिजिटल डेस्क, हकीक़त न्यूज़, कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बेलूर मठ के 30 संन्यासी और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। रैपिड परीक्षणों से इसका पता चला है। हालांकि बेलूर मठ 2 अगस्त से अनिश्चितकाल काल के लिए बंद है। इसके बावजूद संन्यासियों तथा कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से मठ के पदाधिकारी हैरत में हैं।  जानकारी के मुताबिक शुरुआत उनमें  कोरोना संक्रमण  के कोई लक्षण नहीं थे,  इसीलिए वे इसे समझ नहीं पाए। पिछले हफ्ते जब मठ के ६००  संन्यासियों व कर्मचारियों का रैपिड परीक्षण कराया गया तो पता चला कि ३० संन्यासी तथा कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। सभी को मठ से हटा दिया गया है और प्रत्येक को इलाज के लिए दक्षिण कोलकाता के रामकृष्ण मिशन सेवा संस्थान में भर्ती कराया गया है । सभी की हालत स्थिर है।