Home » मोतीपुर, कोद्दर कट्टा पुरण्टोला गांव के पास एनएच- २८(28) पर गुरुवार की अहले सुबह अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकरा गयी

मोतीपुर, कोद्दर कट्टा पुरण्टोला गांव के पास एनएच- २८(28) पर गुरुवार की अहले सुबह अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकरा गयी

बिहार डेस्क, हक़ीकत न्यूज़, मोतीपुर -मुजफ्फरपुर : मोतीपुर, कोद्दर कट्टा पुरण्टोला गांव के पास    एनएच- २८ (28)  पर गुरुवार की अहले सुबह अनियंत्रित पिकअप ट्रक  पेड़ से टकरा गयी, जिससे चालक समेत उस पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना  की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने तीनों घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन मोतिहारी की ओर से तेज गति से मुजफ्फरपुर की तरफ  जा रहा था, तभी चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वाहन दो हिस्से में बंटकर क्षतिग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घायलों की पहचान यूपी के रायबरेली निवासी इंद्रजीत कुमार, राजा कुमार, फतेहपुर के गंगा राम और शिवबरन के रूप में हुई है।